उत्तराखंडहरिद्वार

गुर्जर समाज ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान आधारित ‘पृथ्वीराज’ फिल्म का किया विरोध,नहीं होने देंगे रिलीज


दावा किया कि गुर्जर समाज के वंशज थे सम्राट पृथ्वीराज चौहान, दी चेतावनी कि इतिहास से छेड़छाड़ नहीं होगा बर्दास्त


हरिद्वार। फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के रिलीज होने से पहले से गुर्जर समाज ने विरोध करते हुए सम्राट पृथ्वीराज चौहान को अपने समाज का सम्राट होने का दावा करते हुए इतिहास से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। गुर्जर समाज के युवा पृथ्वीराज कसाना ने प्रेसवार्ता करते हुए फिल्म को रिलीज होने से रोकने की मांग उठाई है, साथ ही चेतावनी दी है कि गुर्जर समाज के इतिहास से छेड़छाड़ बर्दास्त करने वालों के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा।


सोमवार को रानीपुर मोड पर नागपाल होटल में प्रेसवार्ता करते हुए गुर्जर समाज के युवा पृथ्वीराज कसाना ने कहा कि ट्रेलर के अनुसार फिल्म ‘पृथ्वीराज’ यशराज फिल्म के बैनर तले बनाई गई है, जिसका निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। फिल्म में एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में सम्राट पृथ्वीराज चौहान के इतिहास से छेड़छाड़ की गई है।


पृथ्वीराज चौहान ने आशंका जताते हुए कहा कि यदि फिल्म चंद बरदाई की किताब पर आधारित है, तो उसमें ऐतिहासिक विकृतियां जरूर होंगी, क्योंकि इसमें सम्राट पृथ्वीराज के बारे में बहुत सारी अटकलें हैं। उदाहरण के लिए, पुस्तक कहती है कि पृथ्वीराज एक राजपूत राजा था जो पूरी तरह से गलत है। दरअसल, 13वीं शताब्दी से पहले राजपूत कभी अस्तित्व में थे ही नहीं। हम ऐतिहासिक दस्तावेजों के माध्यम से साबित कर सकते हैं कि गुर्जर अनादि काल से अस्तित्व में रहे हैं। यह केवल 13वीं शताब्दी के आसपास था जब गुर्जरों का एक गुट राजपूतों में परिवर्तित हो गया था। इस तरह से कुछ राजपूत वंश मूल रूप से गुर्जरों की ही शाखा थे। उन्होंने फिल्मकारों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि फिल्म में गुर्जर समाज के इतिहास के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ की गई तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए समस्त गुर्जर समाज एक साथ है। गुर्जर समाज के इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने वालों का अंजाम बुरा होगा। हम इतिहास बचाने की लड़ाई लिए तैयार हैं।
इस मौके पर पवन गुर्जर घोहरा, अंकित टिकौला, गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज खारी, शुभम टिकौला, योगेश नागर वैदपुरा, शिवकुमार, वंश टिकौला, शिक्षित टिकौला आदि शामिल हुए।
बताते चले कि फिल्म ‘पृथ्वीराज’ यशराज फिल्म के बैनर तले बनी है, जिसका निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। फिल्म में एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का टीज़र आज जारी किया गया है, जबकि फिल्म जनवरी 2022 को रिलीज होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button