गुजरात एजुकेशन काउंसिल चेयरमैन ने श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से लिया आशीर्वाद:देखे वीडियो
कोरोना काल में श्रीमहंत रविंद्रपुरी द्वारा की गई सेवा बहुत की सराहनीय : विमल उपाध्याय
हरिद्वार। मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से गुजरात के एजुकेश काउंसिल के चेयरमैन एवं गुजरात भाजपा उपाध्यक्ष ने आशीर्वाद लिया। एसएमजेएन स्थित छावनी में पहुंचकर आशीर्वाद लेने के बाद कुंभ सहित कई विषयों पर श्रीमहंत से चर्चा की। कोरोना काल में उनकी ओर से की गई सेवा को प्रशंसनीय बताया।
गुजरात एजुकेशन काउंसिल के चेयरमैन एवं भाजपा उपाध्यक्ष विमल उपाध्याय एसएमएजेएन स्थित पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की छावनी में पहुंचे। उन्होंने आरएसएस के पदम सिंह व एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के साथ श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर विमल उपाध्याय ने कहा कि गुजरात से लेकर पूरे देश में पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज सनातन धर्म के प्रेरणा स्त्रोत हैं। उनसे आशीर्वाद लेने के साथ ही कुंभ के अलावा कई विषयों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर से लगातार आगे बढ़ रहा है। कोरोना को हराने के लिए देश एकजुट होकर नियंत्रण करने का काम कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण से सभी संत-महात्माओं में एक उत्साह है। उन्होंने श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज की कोरोना काल में की गई सेवा की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना काल में श्रीमहंत ने निर्धन, जरुरतमंदों की बहुत सेवा की है। पूरे राज्य में उन्होंने जरुरतमंदों तक हर सम्भव मदद पहुंचाई। उनके इस कार्य से देश, अखाड़ा और हर सनातनी गौरवंतित महसूस कर रहा है। इस मौके पर आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख पदम सिंह, एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री राहुल सारस्वत, प्रदेश सहमंत्री मोहित चौहान, जिला उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा मनीष चौधरी, पुनीत सोबती, कुलविंदर सिंह आदि उपस्थित थे।