जीआरपी ने पकड़ा 5 हजार का इनामी बर्खास्त सिपाही, क्या है मामला जाने!
हरिद्वार। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) हरिद्वार ने पांच हजार का इनामी हरियाणा पुलिस के बर्खास्त सिपाही को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी सांसी गैंग का सदस्य है और ट्रेनों में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।
हरिद्वार जीआरपी थाने में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी जीआरपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि डीजीपी उत्तराखंड की ओर से मिशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में ट्रेन लूट और चोरी की घटनाओं में वांछित अशोक सांसी निवासी लोचब थाना जिंद हरियाणा को दिल्ली के सुल्तानपुरी से एसपी रेलवे मनोज सत्याल के निर्देशन में एसओ अनुज सिंह के नेतृत्व में टीम ने सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी हरियाणा पुलिस में 1991 में भर्ती हुआ था। अपराधियों से सांठगांठ होने के कारण वर्ष 2007 में उसे बर्खास्त कर दिया गया था। बर्खास्त होने के बाद आरोपी ने अपना गैंग बनाकर ट्रेनों में चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया था। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई विनोद कुमार, आरक्षी संदीप सैनी, एसओजी एसआई प्रदीप राठौर, आरक्षी ओमप्रकाश शामिल थे।