अखाड़ा परिषदहरिद्वार
भारत मां के सच्चे सपूत थे जनरल बिपिन रावत: श्रीमहंत रविंद्र पुरी
- हादसे के मृतकों को अखाड़ा परिषद ने दी श्रद्धांजलि
हरिद्वार: तमिलनाड़ू में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित 13 लोगों की मौत पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने शोक जताया है। हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि भी दी गई। जनरल बिपिन रावत के निधन को देश के लिए अपूर्णीय क्षति बताते हुए श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि हादसा पूरे देश के लिए दुखद है। अपने शोक संदेश में श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने शोक श्रद्धांजलि व्यक्ति करते हुए कहा कि जनरल रावत उत्तराखंड की शान और देश के सच्चे सपूत थे। उनके नेतृत्व में देश की सेना कई गुना मजबूत हुई है। चीन और पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा लेने में उन्होंने हमेशा सेना का मनोबल बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने में देवभूमि के लाल आगे रहे हैं। जनरल बिपिन रावत भी उन्हीं में से एक थे। वह अदम्य साहस की मिसाल थे। श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने मेजर रावत व उनकी पत्नी सहित हादसे के सभी मृतकों को श्रद्धांजलि दी है।