corona 19हरिद्वार

संक्रमितों के घरों तक पहुंचा रहा नि:शुल्क भोजन

कई अस्पतालों में भी भेजा जा रहा भोजन

हरिद्वार। कोरोना संक्रमितों की सेवा में सिंध पंचायत धर्मशाला ने भी अपना हाथ मदद के लिए आगे बढ़ाया है। संक्रमितों के घरों तक धर्मशाला से जुड़े सदस्य एक समय का खाना तैयार कर पहुंचाने में जुटे हैं। इसके लिए बकायदा संस्था ने अपने नंबर भी जारी किये हैं। जिन पर संपर्क किया जा सकता है।
कोरोना से पीड़ित होने वाले अधिकतर लोग होम आईसोलेट है। होम आईसोलेट में संक्रमितों के सामने भोजन की समस्या खड़ी हो रही है। इसलिए कई संस्थाओं ने संक्रमितों तक भोजन पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। इसी दिशा में अब सिंध पंचायत धर्मशाला के संचालक महेश पंजवानी, सेवादार गगन टुटेजा, मोहन पानीकर, यशपाल सोलंकी, डॉ. राजेश शर्मा,श्यामल मोहंती भी पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं। धर्मशाला संचालक महेश पंजवानी ने कहा कि इस संकट में एक दूसरे की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। हमारी ओर से संक्रमितों के घरों तक खाना पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। दोपहर में एक समय का भोजन होम आइसोलेट कोरोना मरीजों के घरों तक पहुंचाया जा रहा है। इसके लिए इन 7500272652 व 9837294313 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button