हरिद्वार

चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी महासंघ ने दिया समर्थन,मांगे पूरी नहीं हुई तो होगा उग्र आंदोलन:लखेड़ा



हरिद्वार।चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड का नवें दिवस भी बिना अन्न ग्रहण किये ड्यूटी का आंदोलन कार्यक्रम चलता रहा कर्मचारी जब तक संघ की मांगों का निस्तारण नही हो जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा और16 अगस्त से आंदोलन उग्र किया जायेगा।
चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी महासंघ उत्तराखंड के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष जम्बू प्रसाद जिला मंत्री विनोद कुमार, उपाध्यक्ष आदेश कुमार ने ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय की बैठक में आकर चिकित्सा स्वास्थ्य की बैठक में भागेदारी कर कर्मचारियों के आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि कर्मचारियों की प्रमुख मांग पदोन्नति, और उद्यान विभाग की भांति माली को टेक्निकल किया गया है उसी तरह स्वास्थ्य और आयुर्वेद के कर्मचारियों को टेक्निकल कर अगला ग्रैड पे4200 दिया जाए,अगर जल्द ही स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद की मांगों का समाधान नही हुआ तो महासंघ प्रदेश और जिला स्तर पर कर्मचारियों के पक्ष में आकर आंदोलन करने को बाध्य होगा ।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार,प्रदेश प्रवक्ता शिवनारायण सिंह जिलामंन्त्री राकेश भँवर उप शाखा मंत्री गुरुकुल, ऋषिकुल जयनारायण सिंह, आशुतोष गैरोला ने महासंघ के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए 15अगस्त तक मांगो का निस्तारण न होने की दशा में 16अगस्त से आंदोलन उग्र किया जाएगा जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व शासन/महानिदेशालय का होगा।
अन्न ग्रहण न कर ड्यूटी करने वालों में शिवनारायण सिंह, दिनेश लखेड़ा,महेश कुमार, राकेश भँवर, दीपक धवन, आशुतोष गैरोला,प्रवीण, मनीष, ताजबर सिंह, अरुण, कमल, कामेंद्र, नितिन, अजय कुमार,राकेश, दिनेश ठाकुर,जयनारायण,अमित,मनोज पोखरियाल,दीपक, कुसुम, बाला देवी
नीलम, सुदेश, संतोष, ममता, इत्यादि ने आक्रोश व्यक्त किया।
दिनेश लखेड़ा प्रदेश अध्यक्ष
शिवनारायण सिंह प्रवक्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button