
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र से फॉरच्यूनर कार चोरी करने वाले अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कार खरीदने वाले कबाड़ी को भी गिरफ्तार कर कार बरामद की है। फरार चार आरोपियों की तलाश में भी पुलिस टीमें रवाना हो गई हैं।
देवपुरा निवासी यशदेव कुमार की फॉरच्यूनर कार 29 अप्रैल को चोरी हुई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस के अलावा एक सीआईयू की टीम चोरों को तलाश कर रही थी। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने जलाल निवासी गाजियाबाद, अजरुद्दीन निवासी मेवात हरियाणा के सोहना से गिरफ्तार कर पूछताछ की। दोनों आरोपियों ने अपने साथी अंकित, नीरज उर्फ अनिरुद्ध निवासी माजरा पियाऊ थाना नारनोंद हिसार हरियाणा और पवन के साथ कार चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल किया। पूछताछ में बताया कि कार चोरी करने के बाद अजरुद्दीन के घर पर छिपाकर खड़ा कर दिया था। सोहना हरियाणा के अब्दुल मजीद उर्फ कल्लू कबाड़ी से साढ़े चार लाख में सौदा तय होने के बाद कार पर राजस्थान नंबर की प्लेट लगाकर उसके गोदाम में पहुंचा दिया था। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने सोहना में कल्लू कबाड़ी के गोदाम पर छापा मारकर कार बरामद कर कल्लू को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी अंकित, नीरज, पवन उर्फ पीके, संदीप फरार हैं। जिनकी तलाश में पुलिस लगी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएसआई नंदकिशोर ग्वाड़ी, एसआई पवन डिमरी, कांस्टेबल शशिकांत, दीप गौड और सीआईयू की टीम में प्रभारी रणजीत तोमर, हेड कांस्टेबल सुंदरलाल, कांस्टेबल विवेक यादव, अजय, उमेश, नरेंद्र थे।