उत्तराखंडचुनाव 2022हरिद्वार

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद बने जिला पंचायत हरिद्वार के किंगमेकर, 6 सीट भारी मतों से जीताकर रचा इतिहास, कांग्रेस का सूपड़ा साफ


हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की जिला पंचायत की 6 सीटें जितवाकर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद पंचायत के किंगमेकर बन गए हैं। उनकी चुनावी रणनीति के सामने कांग्रेस प्रत्याशी टिक नहीं पाए। मतदाताओं ने साबित कर दिया कि विधानसभा चुनाव में जो गलती की उसे दोबारा से दोहराकर विकास कार्यों को बाधित नहीं होने देंगे। स्वामी यतीश्वरानंद ने वादा किया जो विश्वास मतदाताओं ने प्रत्याशियों को जीताकर जताया है, उनके 6 महीने से रूके हुए विकास कार्य शुरू हो जाएंगे।
हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा की जिला पंचायत सीट जमालपुर कलां से अमित चौहान, गैंडीखाता से बृजमोहन पोखरियाल, भिक्कमपुर—टीकमपुर से अंकित कश्यप पुत्र ऋषिपाल कश्यप, बाण गंगा से परविंदर कौर पत्नी संजय सरदार, भक्तनपुर आबिदपुर से सविता पत्नी अरविंद कुमार, बहादरपुर जटट से सोहनवीर पाल भारी मतों से जीतें है। विधानसभा क्षेत्र की 6 सीटों भारी मतों से जीतवाकर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद किंगमेकर की भूमिका में उभरकर सामने आए हैं। उनकी चुनावी रणनीति से विरोधी पार्टी कांग्रेस के प्रत्याशी मैदान में टिक नहीं पाए। सबसे बड़ी बात कांग्रेस की 6 महीने पूर्व चुनी गई विधायक अनुपमा रावत एक भी सीट नहीं जिता पाई। स्वामी यतीश्वरानंद की रणनीति के सामने एक भी प्रत्याशी जीत नहीं सका। अपने को दिग्गज बताने वाले मुकर्रम अंसारी जैसे नेता धराशायी हो गए, जोकि 6 महीने पहले कांग्रेस विधायक के जीतने पर घमंड में सराबोर थे।
अब भाजपा की राज्य सरकार का फोकस भाजपा का जिला पंचायत बोर्ड बनवाकर ग्रामीण क्षेत्रों में विकास शुरू कराने पर है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का कहना है कि जो विश्वास जनता ने जताकर भाजपा को जनादेश देने का काम किया है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की राज्य सरकार विकास कार्य कराने का काम करेगी। उन्होंने मतदाताओं का आभार जताया। उन्होंने क्षेत्र में 6 महीने से रूके हुए विकास कार्य भाजपा का बोर्ड बनते ही शुरू हो जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button