कांवड मेला के दौरान किसी भी समस्या व शिकायत हेतु कांवड मेला कंट्रोल/आपदा कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बरों पर किया जा सकता है सम्पर्क
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देश पर कांवड मेला-2023 के सुचारू संचालन तथा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं व स्थानीय जनसमुदायों की समस्या व शिकायत निवारण तथा विभागीय आपसी समन्वयन हेतु कांवड कंट्रोल रूम को जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र/ आपदा कंट्रोल रूम, रोशनाबाद, हरिद्वार में 24 इन टू 07 (24ग्7) तर्ज पर स्थापित किया गया है।
कांवड मेला के दौरान किसी भी समस्या व शिकायत हेतु कांवड मेला कंट्रोल/आपदा कंट्रोल रूम के दूरभाष नं0-01334-223999, 239423, 1077(टोल-फ्री) मो0-7900224224, 7055258800 पर सूचना दी जा सकती है।