पीएमयूएस के अध्यक्ष बने पंकज व महामंत्री अमित
हरिद्वार।
पर्यावरण एवं मानव उत्थान समिति रजिस्टर्ड उत्तराखंड की एक महत्वपूर्ण बैठक चुनाव के संबंध में मध्य हरिद्वार स्थित एक होटल में संपन्न हुई बैठक में सर्व सहमति से आगामी वर्षो के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया साथ ही आगामी वर्ष में होने वाले कार्यक्रमों की योजना तैयार की गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि विगत 2 वर्षों में करोना काल के चलते समिति जिस गति से कार्य कर रही थी वह कुछ हद तक बाधित हुआ बावजूद इसके पर्यावरण के क्षेत्र में निरंतर समिति के सदस्य सक्रियता बनाएं रखे रहे उन्होंने बताया कि वर्षा सीजन के दौरान नियमित वृक्षारोपण व समय-समय पर लगाए जा रहे पौधों के संरक्षण के लिए समिति द्वारा अथक प्रयास किए जाते रहे हैं उन्होंने 5 जून पर्यावरण दिवस पर एक भव्य गोष्टी आयोजित करने की बात कही।
बैठक में सर्व सहमति से नई कार्यकारिणी का चयन करते हुए वरिष्ठ सदस्य पंकज शर्मा को अध्यक्ष जबकि निवर्तमान महामंत्री अमित शर्मा को पुनः महामंत्री तथा वरिष्ठ सदस्य ठाकुर रविंद्र सिंह को कोषाध्यक्ष व दीपक शर्मा को सचिव के रूप में चुना गया।
नवनियुक्त अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि प्रदूषण आज समाज की सबसे बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा की प्रदूषण को रोकने के लिए समाज को जागरूक होना पड़ेगा। समाज को अपनी जिम्मेदारी स्वयं समझनी होगी। उन्होंने कहा कि प्रदूषण के कारण पर्यावरण संतुलन बिगड़ गया है। आज नदी, पहाड़, वातावरण सभी दूषित हो गए है। उत्तराखन्ड में ही चारो धाम की यात्रा प्रारम्भ होने के साथ ही हिमालयी क्षेत्र में पर्यावरण संतुलन गड़बड़ा गया है। हजारों की संख्या में प्रतिदिन तीर्थ यात्री बद्री-केदार जा रहे है। अत्याधिक दबाव के कारण पहाड़ पर ऑक्सीजन की कमी हो रही है। जो कि भविष्य के लिए घातक संकेत है।
इस मौके पर ठाकुर वीरेंद्र सिंह, नवीन मदान, अनुराग शुक्ला, राजीव गुप्ता आनन्द सागर त्रिपाठी,विनोद दास,मोहन उपाधयाय,गोविंद सारस्वत, सन्तोष डोलिया,रितेश अग्रवाल आदि मुख्य थे।