उत्तराखंडहरिद्वार

प्रभावित क्षेत्रों के लोगों की हर सम्भव मदद की जायेगी: जिलाधिकारी

 

 

 

 

अतिवृष्टि के कारण हुये जल भराव वाले क्षेत्रों में दु्रत गति से प्रभावितों को किया जा रहा राहत सामग्री का वितरण

Every possible help will be given to the people of the affected areas: District Magistrate
Every possible help will be given to the people of the affected areas: District Magistrate

जिलाधिकारी  धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि जल भराव वाले क्षेत्रों के प्रभावित लोगों की हरसम्भव मदद की जायेगी। इस सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व)श्री बीर सिंह बुदियाल एवं आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री मीरा रावत ने अतिवृष्टि के कारण हुये जल भराव से प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य के सम्बन्ध में अवगत कराते हुये बताया कि जनपद हरिद्वार में विगत दो-तीन दिनों से हो रही लगातार भारी वर्षा से में बाढ़ के हालात बनें हुए है तथा तहसील लक्सर अन्तर्गत 33 ग्राम बाढ से प्रभावित है, जिससे 81 परिवारों को अस्थायी आश्रय स्थलों में शिफ्ट किया गया है तथा 2775 परिवार तहसील अन्तर्गत प्रभावित हैं। तहसील हरिद्वार अन्तर्गत 14 ग्राम बाढ़ से प्रभावित होने के दृष्टिगत 141 परिवारों के 650 व्यक्तियों को राहत सामग्री वितरित की गयी है। तहसील रुड़की अन्तर्गत 22 ग्राम बाढ़ से प्रभावित होने के दृष्टिगत 750 परिवारों के लगभग 3200 व्यक्तियों को सहायता राशि वितरित किये जाने की कार्यवाही गतिमान है।

 

तहसील भगवानपुर अन्तर्गत 02 ग्राम बाढ़ से प्रभावित होने के दृष्टिगत 90 परिवारों के लगभग 380 व्यक्तियों को राहत वितरण की जा रही हैं। आज दिनांक 14 जुलाई, 2023 को तहसील लक्सर अन्तर्गत प्रभावित परिवारों हेतु 1750 फूड पैकेट (पक्का भोजन) वितरित किया गया है, जिसमें नगर पालिका परिषद लक्सर द्वारा 800 फूड पैकेट, शान्तिकुंज द्वारा 350 फूड पैकेट व जे0के0 टायर कम्पनी द्वारा 300 फूड पैकेट, पूर्ति विभाग द्वारा 300 फूड पैकेट तैयार कर पूर्ति विभाग द्वारा 772 खाद्यान्न राशन किट, तहसील लक्सर अन्तर्गत तथा 300 खाद्यान्न राशन किट, तहसील रुडकी में वितरित किये गये हैं।

 

 

भल्ला इण्टर कॉलेज से हैलीकॉप्टर द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र लक्सर में 10 चक्कर लगाते हुए खाद्यान्न राशन किट एवं फूड पैकेट उपलब्ध कराये गये हैं। तहसील लक्सर के ग्राम हबीबपपुर कुण्डी में स्व0 सतपाल पुत्र श्री कशमीरा उम्र लगभग 47 वर्ष की तथा ग्राम बसेडी खादर में बालमिकी कॉलोनी में निवासरत स्व0 अजय कुमार पुत्र श्री दीपचन्द उम्र लगभग 27 वर्ष की बाढ़ के पानी में डुबने से मृत्यु हो गयी है तथा तहसील रुडकी में स्व0 अलीउसा पुत्र सलमान उम्र 07 वर्ष की दीवार गिरने से मृत्यु हुई हैं, इस प्रकार कुल 03 व्यक्तियों की मृत्यु बाढ़ के कारण होना तस्दीक हुआ हैं। जनपद में अत्याधिक वर्षा के कारण लो0नि0वि0 के कुल 15 मार्ग बाधित हुए है तथा आज दिनांक 14 जुलाई, 2023 को 01 राज्य मार्ग, 01 अन्य जिला मार्ग, 08 ग्रामीण मार्ग, कुल 10 सडक मार्ग बाधित हुए हैं। राज्य आपदा मोचन निधि से तात्कालिक अहेतुक, गृह अनुदान, जनहानि पशुहानि के सापेक्ष आतिथि तक 20.36 लाख की धनराशि वितरित की गयी तथा राहत बचाव कार्याे में बी0ई0जी0-2 टीमों में कुल 77 जवान, एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0 की कुल 16 टीमें तथा 241 सदस्य तैनात हैं। इसके अलावा आपदा मित्र ग्रामीण स्वयंसेवकों, सामाजिक संस्थाओं का भी निरन्तर सहयोग लिया जा रहा है।
यहां यह उल्लेखनीय है कि भारतीय मौसम विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 14 एवं 15 जुलाई, 2023 तक जनपद हरिद्वार में चेतावनी जारी की गयी हैं।

Every possible help will be given to the people of the affected areas: District Magistrate
Every possible help will be given to the people of the affected areas: District Magistrate

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button