भेल में तैनात इंजीनियर ने पत्नी को बंधक बनाया, केस दर्ज
हरिद्वार। बीएचईएल में तैनात इंजीनियर ने अपनी इंजीनियर पत्नी को बंधक बनाकर सभी शैक्षिक दस्तावेज व अन्य जरूरी सामान लॉकर में बंद कर दिए। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार मुताबिक अंबेडकर नगर सुनहरा रोड की रहने वाले मोनिका आर्या ने शिकायत दी। जिसमें बताया कि उसकी शादी साल 2007 में पारस नाथ निवासी टाईप 3 मकान नंबर 99 सेक्टर 0 बीएचईएल के साथ हुई थी। पति के साथ उसका केस न्यायालय हरिद्वार में चल रहा है। आरोप है कि 31 मई को उसके पति ने मारपीट कर उसे बंध बना लिया।
उसका आईफोन 6, आईफोन 11, एक पैनड्राइव, सारे शैक्षिक प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, पेंशन कार्ड, एटीएम
कार्ड, बच्चो के आधार कार्ड, बच्चों की पलिसियां, पोस्ट ऑफिस व बैंक
खाते संबंधी दस्तावेज व अन्य सभी दस्तावेज समेत उसकी ज्वेलरी जबरदस्ती छीनकर घर में बने लॉकर में बन्द कर दिए। आरोप लगाया कि पति ने गला दबाकर जाने से माने की कौशिश भी की। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।