*बोले उप जिलाधिकारी स्वयं हटा ले अपना अतिक्रमण अन्यथा बड़ी कार्यवाही के लिए रहे तैयार
हरिद्वार। उप जिलाधिकारी सदर पूरण सिंह राणा द्वारा अतिक्रमण को लेकर नगर निगम के प्रतिनिधि, सहायक अभियंता सिंचाई विभाग, एसडीओ पीडब्ल्यूडी तथा तहसीलदार की उपस्थिति में मीटिंग आहूत हुई। बैठक में उप जिलाधिकारी ने कहा कि हरिद्वार में अतिक्रमण बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
अतिक्रमणकारियों के खिलाफ ठोस कानूनी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि अतिक्रमण में जिसमे प्रथम दृष्टया अतिक्रमण पाए गए स्थानों पर अग्रीम कार्यवाही हेतु चर्चा की गई जिसमे हर की पौड़ी में 1979 में चौड़ीकरण हेतु बनाये गए मास्टर प्लान के तहत किया गया अधिग्रहण में भी प्रथम दृष्टया अतिक्रमण पाया गया।सप्तऋषि रोड माता मंदिर के सामने स्थित जगह के संबंध में 1956 के नक्शे के अनुसार प्रथम दृष्ट्या अतिक्रमण पाया गया।उक्त विभागों अर्थात नगर निगम, पीडब्ल्यूडी तथा राजस्व के सयुंक्त टीम द्वारा 07-जुलाई 22 तथा 08-जुलाई 22 को चिन्हीकरण की कार्यवाही की जाएगी। तथा अतिक्रमण चिन्हित कर नियमानुसार नोटिस प्रेषित कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी।8 व 9 को पेमाइश कर निशानदेई की जाएँगी व नोटिस जारी कर स्वय हटाने को कहा जाएगा जो नहीं हटाएगा उसको प्रशासन के द्वारा हटाया जाएगा।