
हरिद्वार/रुड़की।हरिद्वार की गंगनहर कोतवाली पुलिस और मंगलौर कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बीती रात हुई इस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बदमाशों ने ने रुड़की के गणेशपुरम में एक महिला के साथ लूटपाट के घटना को अंजाम दिया था। बदमाशों ने देहरादून में भी एक लूट की घटना को अंजाम दिया है। लूट की सूचना मिलते ही गंगनहर और मंगलौर कोतवाली पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए रातभर कॉम्बिंग और चेकिंग अभियान चलाया।

देर रात नारसन बॉर्डर पर बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर चार राउंड फायर किए जिसमे पुलिस के जवान बाल बाल बच गए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा। जिस बदमाश के पैर में गोली लगी उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही हरिद्वार के एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस भी मौके पर पहुँचे। इस दौरान गिरफ्तार बदमाश के पास से लूट का सारा माल भी बरामद कर लिया। पुलिस की इस तत्परता से की गई कार्रवाई के लिए हरिद्वार एसएसपी ने पीठ भी थपथपाई है। फिलहाल फरार हुए दूसरे बदमाश की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।