
हरिद्वार। शनिवार देररात करीब दो बजे हरिद्वार से हररावाला की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में हाथियों का झुंड आ गया। जिसमें एक हाथी की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही रेल अधिकारी और वन प्रभाग, राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।
घटना मालगाड़ी के मोतीचूर फाटक पार कर रायवाला की ओर जाते समय घटी।
इस दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से रेलवे ट्रैक पर ही एक हाथी की मौत हो गई। ट्रेन से टकराकर हाथी की मौत होने की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और वन विभाग में हड़कंप मच गया। तड़के इस इस घटना की सूचना मिलने पर रेलवे और वन विभाग सहित रायवाला पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।