हरिद्वार। आबादी क्षेत्रों में जंगली जानवरों के घुसने का सिलसिला निरंतर जारी है, ठंड बढने के साथ ही शहरी क्षेत्रों में हाथियों के घुसने की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है । आज सुबह हरिद्वार के जगजीतपुर स्थित मातृ सदन आश्रम के पास जंगली हाथियों का झुंड घुसने से हड़कंप मच गया। करीब एक घंटे तक ये जंगली हाथी गँगा नदी में अठखेलियाँ करते रहे। मातृ सदन आश्रम के संतो ने ये नजारा मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
हरिद्वार में ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार तो शहरी क्षेत्रों में हाथियों के घुसने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। आज सुबह हरिद्वार के जगजीतपुर स्थित मातृ सदन आश्रम के पास जंगली हाथियों का झुंड घुसने से हड़कंप मच गया। करीब एक घंटे तक ये जंगली हाथी नदी के किनारे बने रहे तब तक स्थानीय लोगो मे दहशत का माहौल बना रहा।
हालांकि वन महकमे द्वारा जंगली जानवरों को रोकने के लाख दावे किए जाते रहे है लेकिन सब दावे हवा हवाई ही साबित होते है। हाथियों को रोकने के लिए जहाँ रेडियो कॉलर के जरिये उनके मूवमेंट पर नजर रखी जाती है तो वही क्विक रिस्पॉन्स टीम का गठन भी महकमों द्वारा किया गया है, लेकिन इतने प्रयास करने पर भी ये जंगली हाथी आबादी क्षेत्रों में घुस आते है और किसानों की फसलों को नुकसान भी पहुंचा रहे हैं।