हरिद्वार। इ एम ए (इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन) की बैठक बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर हरिद्वार में जिला अध्यक्ष डॉ एस के अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक को सम्बोधित करते हुए इ एम ए इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के पी एस चौहान ने कहा कि आगामी एक जुलाई को चिकित्सक दिवस समारोह का आयोजन कर इलेक्ट्रोहोम्योपैथी के अविष्कारक काउंट सीजर मैटी की मूर्ति का अनावरण इ एम ए के सौजन्य से बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर में किया जाऐगा । डॉ चौहान ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा जहां पर काउंट सीजर मैटी की मूर्ति स्थापित होगी ।
बैठक में गठिया रोग के कारण, लक्षण एवं चिकित्सा तथा बचाव की विस्तृत चर्चा की गई ।
बैठक को डा विक्रम सिंह, डा अशोक कुमार कुशवाह, डा वी एल अलखनिया, डा नीलम भारती, डा राशिद अब्बासी, डा वसीम अहमद, डा बिजेंद्र सिंह, डा संदीप पाल, डा सुनील कुमार ने सम्बोधित किया।