उत्तराखंडहरिद्वार

चुनाव: हरिद्वार प्रीपेड टैक्सी यूनियन के संजय प्रधान और सुभाष बने सचिव, विधायक कौशिक ने दिलाई शपथ

हरिद्वार प्रीपेड टैक्सी यूनियन के चुनाव निर्विघन सम्पन्न हुए।जिसमे प्रधान के पद पर 109 मत पाकर संजय शर्मा के सर प्रधान का ताज सज गया, चुनाव यूनियन के प्रधान, सचिव समेत विभिन्न पदों के लिए हुआ। सम्पूर्ण मतदान मे कुल 146 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। चुनाव अधिकारी राजकुमार और मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यूनियन के प्रधान पद पर संजय शर्मा ने 109 मत प्राप्त किए। जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी नाथीराम सैनी को कुल 32 मत प्राप्त हुए। वंही सचिव पद पर सुभाष गोस्वामी ने 90 मतों को प्राप्त कर सीट पर कब्जा जमाया, जबकि उनके प्रतिद्वन्द मे उठे उम्मीदवार हरीश बिष्ट को कुल 46 मत प्राप्त हुए। इसी क्रम मे उपसचिव पद पर जीतने वाले उम्मीदवार पूरण सिंह, उपप्रधान पद पर देवेंद्र नेगी 88 मत प्राप्त कर विजयी रहे। बताया कि कोषाध्यक्ष पद पर नरेश चौहान 76 मत पाकर विजयी घोषित किए गए।
उपकोषाध्यक्ष के पद पर पप्रमोद रावत को 90 मत मिलने पर जीत दर्ज करवाई गई। वंही कार्यकारिणी सदस्य गणेशदत्त बाला, भूपेंद्र भंडारी, शंकर, विक्रम सिंह नेगी और नरेश यादव निर्वाचित हुए।
चुनाव सम्पन्न होने के बाद क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने विजेता पदाधिकारियों को शपथ दिलाई, साथ में भोला शर्मा व विनय निगम मौजूद रहें। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हरिद्वार पूरे विश्व मे विख्यात प्रसिद्ध धर्म स्थल है, यही कारण है कि यंहा हजारों श्रद्धालु पर डे आते हैं। जिसके चलते उन्हें यातायात व्यवस्था की आवश्यकता पड़ती है। उन्होंने सुझाव दिए की प्रत्येक वाहन चालक, स्वामी और यूनियन पदाधिकारियों का यह कर्तव्य बनता है कि वह अतिथि देवो भवो की परिपाटी पर चलें जिससे हरिद्वार शहर की स्वच्छ छवि स्थानीय एवं बाहर से आने वाले श्रद्धांलूवो के मन मे बनी रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button