हरिद्वार।नगर कोतवाली क्षेत्र की हिमालय डिपो वाली गली में सोमवार शाम एक बुजुर्ग महिला घर की छत पर से 11000 वोल्ट की लाइन पर आ गिरी जहां उसकी करंट लगने के कारण दर्दनाक मौत हो गई हालांकि परिजन उसे तत्काल लेकर जिला चिकित्सालय गए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी अस्पताल से परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए सब को अपने घर ले आए।
मिली जानकारी के अनुसार ललतारों पुल के पास स्थित हिमालय डिपो वाली गली में गली संख्या 3 में यादव ट्रेवल्स की दुकान है, बताया जा रहा है कि सोमवार देर शाम रात करीब 9:00 बजे ट्रैवल स्वामी की माताजी छत पर गई थी इस दौरान क्षेत्र से वह नीचे गिर गई इससे पहले कि वह जमीन पर आ गिरी थी बीच में जा रही 11000 वोल्ट की बिजली की तारों पर अटक गई जल्दबाजी में उन्होंने जैसे ही एक दूसरे तार को पकड़ा शार्ट सर्किट के कारण वह करंट की चपेट में आ गई आसपास के लोगों ने महिला को तारों पर लटका देख नीचे गद्दे लगा दिए और डंडे से महिला को नीचे गिराया गंभीर रूप से झुलसी महिला को तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना देने के बजाय बुजुर्ग महिला के शव को घर ले आए।नगर कोतवाल का कहना है कि इस मामले में फिलहाल उनके पास कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है कहीं से भी परिजनों द्वारा इस तरह की घटना के संबंध में पुलिस को नहीं बताया गया है।