
– उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में सेल्स एक्जीक्यूटिव बने चयनित छात्र-छात्राएं
– चेयरमैन श्रीमहंत रविंद्र पुरी और निदेशक वैभव शर्मा ने की उज्जवल भविष्य की कामना
हरिद्वार: रामानंद इंस्टीटयूट ऑफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट के छात्रों ने एक बार फिर कैंपस प्लेसमेंट में खुद को साबित किया है। इंस्टीटयूट में एमबीए के आठ छात्र-छात्राओं का देश के नामचीन उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में सेल्स एक्जीक्यूटिव पद पर चयन हुआ है। साक्षात्कार के बाद इन छात्र-छात्राओं का चयन कर लिया गया। संस्थान के चेयरमैन श्रीमहंत रविंद्र पुरी और निदेशक वैभव शर्मा सहित पूरे स्टाफ ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इंस्टीटयूट में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट के दौरान उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की ब्रांच मैनेजर नेहा शर्मा ने एमबीए छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लिया। जिसके बाद तान्या यादव, राहुल दास, अक्षिता सहगल, गौरव शेखर नायक, कार्तिक रावत, निशांत चौहान, सौरभ पराशर और विष्णु देव यादव को सेल्स एक्जीक्यूटिव के तौर पर चयनित कर लिया गया। चयनित छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद व शुभकामनाएं देते हुए संस्थान के चेयरमैन व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि संस्थान का लक्ष्य छात्र-छात्राओं का चहुमुंखी विकास करते हुए उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करना है। हर साल संस्थान के छात्र-छात्राओं का चयन देश के नामचीन संस्थानों में हो रहा है। ऐसे छात्र-छात्राएं अपने परिवार, समाज व देश की सेवा करते हुए संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं। निदेशक वैभव शर्मा ने बताया कि किसी भी संस्थान के लिए इससे बड़ी उपलब्धि और खुशी की बात क्या हो सकती है कि रोजगारपरक शिक्षा प्राप्त करने आए छात्र-छात्राएं यहां से नौकरी हासिल कर लौटें। उन्होंने बताया कि संस्थान के छात्र-छात्राएं देश की नामचीन कंपनियों में शीर्ष पदों पर अपनी योग्यता दिखाते हुए जीवन को तरक्की के पथ पर आगे बढ़ा रहे हैं। इस दौरान प्लेसमेंट आफिसर आरए शर्मा, मनुज उनियाल, रोहित यादव आदि ने भी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। वहीं, छात्र-छात्राओं ने भी प्रबंधन का आभार जताया।