शैक्षिक भ्रमण छात्रों के विकास को जरूरी:श्रीमहंत रविंद्र पुरी
हरिद्वार।
रामानंद इंस्टिट्यूट ने पॉलिटेक्निक मैकेनिकल विभाग तृतीय वर्ष के छात्रों के शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया।
छात्रों को हरिद्वार इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित किसान मशीन टूल्स कंपनी में ले जाया गया। जहाँ छात्रों ने वर्टिकल लेथ मशीन, हॉरिजॉन्टल लेथ मशीन, सेमी आटोमेटिक लेथ मशीन, गैंग ड्रिल मशीन आदि पर प्रशिक्षण कार्य किया। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद छात्रों में उत्साह दिखाI
संस्थान के चेयरमैन श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि संस्थान का मूल उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान देना नहीं अपितु छात्रों को उद्यमों की आवश्यकतानुसार भविष्य के लिए तैयार करना है। जिसके लिए उन्होंने संस्थान के निदेशक संचालन वैभव शर्मा की पीठ थपथपाते हुए बधाई दी। संस्थान के निदेशक संचालन वैभव शर्मा ने बताया कि संस्थान प्रमुख रूप से छात्रों को प्रयोगात्मक ज्ञान दिलाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है। शैक्षिक भ्रमण उसी उद्देश्य का एक हिस्सा हैI किसान मशीन टूल्स कंपनी के संस्थापक गुरमीत सिंह ने कहा कि संस्थान का उद्देश्य एवं छात्रों के अंदर सीखने की लगन देख कर उन्हें भी अच्छा लगा।
इस अवसर पर इंजीनियरिंग विभाग के हेड आरए शर्मा, पॉलिटेक्निक विभागाध्यक्ष सूरज राजपूत, डॉ. मयंक गुप्ता, मनुज उनियाल, फैकल्टी संदीप बर्मन, अविनाश यादव, प्रभात गौड़ एवं छात्रों में अभिनव सैनी, मयंक यादव, चंचल सिंह, वैशाली, नंदन, अमन, सतीश, शुभम, शत्रुधन, विकाश, विश्वजीत, विवेक, तरुण आदि उपस्थित रहे।