
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा अवैध शराब सट्टा आदि के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान मैं दिए गए आदेश, निर्देश के अनुपालन एवं पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन में थाना कनखल पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चलाये गये अवैध शराब एवं सट्टा की रोकथाम व उसके विरुद्ध निरोधात्मक अभियान लगातार जारी रखते हुए अवैध शराब एवं सट्टा की छापेमारी करते हुए जगजीतपुर क्षेत्र में तीन अभियुक्त गण 1-अमन पुत्र प्रेमचंद 2-सतवीर उर्फ डाकू पुत्र श्याम सिंह 3-विशाल पुत्र तेजपाल समस्त निवासी गण शिवपुरी जगजीतपुर को अवैध सट्टा सामग्री सहित साथ गिरफ्तार किया गया जिसके आधार पर थाना हाजा पर जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

बरामदगी
1- सट्टा सामग्री मय नगदी 8700 रुपए
पुलिस टीम का विवरण -*
उ0नि0 खेमेंद्र गंगवार प्रभारी जगजीतपुर
का0 जयपाल
का0 पप्पू कश्यप