उत्तराखंडरूरकीहरिद्वार

पुलिस की तत्परता से बुजुर्ग मिला परिजनों से परिजनों ने कहा धन्यवाद हरिद्वार पुलिस “

 

 

07.07.2023 को एक राह चलते सज्जन द्वारा मलकपुर चुंगी से समय करीब 20.00 बजें एक बुजुर्ग जिसकी वृद्धावस्था के कारण मानसिक स्थिति कमजोर है और अपना नाम पता बताने में असमर्थ है कोतवाली रुड़की पर लाए कोतवाली रुड़की पर मौजूद हेड कांस्टेबल फूल सिंह तोमर द्वारा प्रभारी कोतवाली रुड़की नीहारिका तोमर (आईपीएस) के दिशा निर्देश पर तत्काल व्हाट्सएप के माध्यम से ग्रुप में प्रचार-प्रसार हेतु तथा आसपास के लोग /परिचितों से जानकारी कर उक्त बुजुर्ग व्यक्ति का नाम पता तस्दीक किया तो उक्त व्यक्ति का नाम मासूम अली पुत्र पीरु निवासी सलेमपुर बहादराबाद जनपद हरिद्वार ज्ञात हुआl

 

जिसके परिजनों से संपर्क कर परिजनों को थाने पर बुलाकर उक्त व्यक्ति को उसके परिजन बहू सलमा पत्नी आजाद निवासी खंजरपुर कोतवाली रुड़की जिला हरिद्वार के सकुशल सुपुर्द किया गया

Due to the promptness of the police, the old man was found, the relatives said thanks to the Haridwar police.
Due to the promptness of the police, the old man was found, the relatives said thanks to the Haridwar police.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button