

हरिद्वार। ज्वालापुर स्थित वार्ड 35, 36, 39 में नाला साफ नहीं होने से परेशान स्थानीय लोगों ने मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा के नेतृत्व में नगर आयुक्त का घेराव किया। लोगो का आरोप है कि नालों में गंदगी के कारण संक्रमण फैलने का खतरा है। कोई भी अधिकारी वार्डो में निरीक्षण के लिए भी नही आ रहा।

अधिकारियों को बुलाने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। कुछ दिनों में गर्मी तेज हो जाएगी और मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ेगा। जिससे डेंगू व अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ेगा। अशोक शर्मा ने कहा कि दी दिन में अधिकारी मौके पर नही गए और नालों की सफाई शुरू नही की गई तो अधिकारियों को रस्से से बांधकर ले जाया जाएगा। निगम के अधिकारी कहते है कि उनकी ड्यूटी कुंभ मेले में लगी है। जब कुंभ मेले में अधिकारियों की ड्यूटी है तो निगम क्षेत्र कौन देखेगा। अधिकारी कुंभ मेले में भी ड्यूटी ठीक से नहीं कर रहे। वहां की भी सफाई व्यवस्था खराब है। इस अवसर पर उस्मान, बशीर, शमशाद, असगर, कुशलपाल, सुनील कुमार, दीपक, संदीप, संगम शर्मा, जगदीप असवाल, सुमित भाटिया, शराफत, शकील, मुनेश, रणधीर आदि शामिल रहे।