अखाड़ा परिषदउत्तराखंडहरिद्वार

नशा समाज के लिए जहर : श्री महंत रविन्द्र पुरी

महंत रविन्द्र पुरी क्रिएशन बनायेगा शार्ट फिल्म
नशे के दुष्परिणामों से आगाह करेगी यह फिल्म

(हरिद्वार,वैभव बत्रा)

नशे की लत में पड़कर युवा चोरी, लूटपाट चैन स्नैचिंग, जैसे अपराधो में लिप्त हो रहे हैं। युवाओं की इस जीवन शैली का समाज पर गहरा असर पड़ रहा है। हंसते खेलते परिवार जहां बर्बाद हो रहे हैं वहीं खुद युवा मुख्यधारा से कट कर अपने जीवन को बर्बाद कर रहे हैं.

महंत रविन्द्र पुरी क्रिएशन ने ऐसे भटके हुए युवाओं को रास्ते पर लाने की एक सोशल मुहिम शुरू की है. इसके अन्तर्गत महंत रविन्द्र पुरी क्रिएशन के तहत् एक शार्ट फिल्म का निर्माण किया जायेगा.
इस शार्ट फिल्म का उदघाटन शाट एवं कैमरा पूजा श्री महंत रविन्द्र पुरी अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के करकमलों से पचांयती अखाड़ा श्री निरंजनी के प्रांगण में सम्पन्न हुआ. महंत रविन्द्र पुरी ने इस अवसर पर कहा कि
नशा समाज के लिए जहर के समान है। नशा करने वाला युवा अपराध तो करता ही है साथ ही अपने परिवार को भी बर्बादी की कगार पर पहुंचा देता है युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए इस फिल्म के माध्यम से सोशल मुहिम चलाई जायेगी .
इस अवसर पर फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले डॉ सुनील कुमार बत्रा प्राचार्य एस एम जे एन पी जी कालेज ने बताया कि फिल्म में नशे के दुष्प्रभाव के बारे में दर्शाया जायेगा।

इसके दुष्परिणामों में नशे की लत लगने पर जहां व्यक्ति चोरी करने लगता है वहीं नशा करके वाहन चलाने पर दुर्घटना का शिकार हो जाता है. इनकी वजह से कभी कभी उन व्यक्तियों को भी दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है जो नशे के आदी नहीं होतें है।


नशे में पड़कर ये लोग जहां दूसरों की शांति में विघ्न डाल रहे हैं वहीं छोटी-मोटी चोरी लूटपाट की घटनाएं भी करते हैं.यह फिल्म ऐसे लोगों को नशे के खिलाफ आगाह करेगी.
इस फिल्म में पुरषोत्तम शर्मा सह प्रोडूयसर, एवं निर्देशन रोहित कुमार करेंगे
इस फिल्म का फिल्मांकन उतराखंड की वादियों में किया जायेगा तथा इसकी स्टार कास्ट भी उतराखंड से चयनित की जायेगी।वरिष्ठ भाजपा नेता भोला शर्मा मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button