उत्तराखंडहरिद्वार

डा संत सुमन बने पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर स्वामी डॉ सुमनानंद गिरि

निरंजन पीठाधीश्वर कैलाशानंद गिरि व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी के सानिध्य मे धूमधाम से संपन्न हुआ पट्टाभिषेक समारोह

हरिद्वार। माघ मास की मकर संक्रांति के पावन पर्व पर
उज्जैन में शिप्रा नदी के तट पर स्थित मौन तीर्थ आश्रम मे
पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज व पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज के पवित्र सानिध्य में निरंजनी अखाड़े के पंच परमेश्वर, महामंडलेश्वर संतो महंतो के समक्ष सनातन परम्परा व वैदिक विधि विधान के साथ तीर्थनगरी हरिद्वार की धार्मिक नगरी कनखल के रहने वाले डा संत सुमन भाई को निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर पद पर विभूषित किया गया जो अब डा संत सुमन भाई के स्थान पर महामंडलेश्वर स्वामी डॉ सुमनानंद गिरि महाराज नाम से जाने जायेगे।
श्री निरंजनी पीठाधीश्वर एवं आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज एवं पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज के पवित्र सानिध्य में महामंडलेश्वर स्वामी डॉ सुमनानंद गिरी महाराज का पट्टा विशेष समारोह दिव्यता और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत राम रतन गिरि महाराज, उड़ीसा के राज्यपाल सहित कई विभूतियां उपस्थित रही। इस अवसर पर आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि महराज ने कहा कि पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी से देश ही नही अपितु विश्व में सनातन परम्परा धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्धन मे सहयोग कर योग्य संतो महंतो व विद्वान महापुरुषों को अखाड़ा का महामंडलेश्वर बनाकर सन्त परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है।एक योग्य संत के रूप में महामंडलेश्वर स्वामी डॉ सुमनानंद गिरि महाराज पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी से जुड़ रहे हैं डा सुमनानंद गिरि के महामंडलेश्वर बनने से सभी संतो में खुशी व हर्षोल्लास व्याप्त है। निरंजनी अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि निरंजनी अखाड़ा हमेशा योग्य संतो को ही महामंडलेश्वर बनाता है और महामंडलेश्वर स्वामी डॉ सुमनानंद गिरि महाराज योग्य संत है वे जीवन पर्यंत अपना समूचा जीवन सनातन परंपरा के निर्वहन में लगाकर संत परंपरा व्यस्त सनातन धर्म हिंदू संस्कृति को संरक्षित संवर्धित करने का कार्य करेंगे तथा पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की परंपराओं को देश विदेश में बढ़ाने का काम करेंगे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button