हरिद्वार। इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन भारत की उत्तराखंड राज्य शाखा की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के पी एस चौहान के द्वारा की गई । पदाधिकारियों की सूची निम्नवत है–
प्रदेश अध्यक्ष- डा मुकेश चौहान (देहरादून),
उपाध्यक्ष- डा गणेश मेवाड़ी (हल्द्वानी, नैनीताल)
संगठन मंत्री- डा बी एल आर्य (अल्मोड़ा)
कोषाध्यक्ष- डा संजय मेहता (हरिद्वार)
कार्य क्रियान्वयन मंत्री- डा एस पी डोभाल (चम्बा, टिहरी गढ़वाल)
सचिव- डा आदर्श शर्मा (देहरादून)
प्रचार मंत्री- डा राजेंद्र सिंह नेगी (पिथौरागढ़)
महामंत्री- डा एम टी अंसारी (हरिद्वार)
सरंक्षक- श्रीमती सुशीला बलूनी (देहरादून)
लीगल एडवाइजर- एडवोकेट कुशलपाल सिंह चौहान (हरिद्वार)
सदस्य- डा निशा शर्मा (उत्तरकाशी)
सदस्य- डा माधुरी चन्द्रा (गदरपुर,ऊधम सिंह नगर)
सदस्य- डा हरिश चन्द्र पाठक (बागेश्वर)
सदस्य- डा आर के भट्ट (पौड़ी गढ़वाल)
सदस्य- डॉ जफर शैफी (रामनगर, नैनीताल)
सदस्य- दिनेश चन्द्र पाटनी (टनकपुर, चम्पावत)
सदस्य- डा आर पी नौटियाल (रुद्र प्रयाग)
इसके साथ ही कुछ जिला अध्यक्षों एवं महामंत्री की भी घोषणा की गई-
नैनीताल- डा प्रकाश मनकोटी (जिला अध्यक्ष), डा एस एस बिष्ट (महामंत्री)
पिथौरागढ़- डा सतीश चन्द्र उप्रेती (जिला अध्यक्ष), डा प्रकाश पाठक (महामंत्री)
अल्मोड़ा- डा जे सी खुलबे (जिला अध्यक्ष), डा डी के जोशी (महामंत्री)