गँगा में पशु अवशेष डालने पर चढ़ा डीएम सी रविशंकर का पारा, पुलिस को दिया मुकदमा दर्ज करने का निर्देश
हरिद्वार – धर्मनगरी हरिद्वार में करोड़ो रूपये खर्च करने के बावजूद अभी भी गँगा में गंदे नाले गिरने बंद नही हुए है। लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेकर हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने हरिद्वार के कस्साबान मोहल्ले में बह रहे नाले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि इस नाले में अभी भी कई माँस दुकानदार गँगा में पशु अवशेष बहा देते है। इस पर जिलाधिकारी सी रविशंकर कड़ी नाराजगी जताई और उन्होंने मौके पर ही हरिद्वार पुलिस को ऐसा करने वालो के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को भी निर्देशित किया मानकों के विपरीत माँस की दुकानें चला रहे लोगो के खिलाफ रोजाना सख्त कार्रवाई की जाए। डीएम सी रविशंकर ने कहा कि गंगा में जितने भी गिर रहे है, उन्हें 15 दिन के भीतर बंद करने का निर्देश भी नमामि गंगे के अधिकारियों को दिया गया है।