
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोती बाजार में भाजपा नेताओं के बीच हुए विवाद में पटाक्षेप हो गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के कार्यालय पर दोनों पक्षों का समझौता हुआ। मामला भले ही शांत हो गया हो, लेकिन मारपीट के मामले का बाजार गर्म है।
नगर विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने मंगलवार को दोनों पक्षों को खन्नानगर अपने कैंप कार्यालय बुलाकर समझौता करा दिया हैं। दोंनो पक्षो ने अपनी अपनी गलती का एहसास किया है। आगे से भविष्य में कोई भी इस प्रकार की गलती न होने की बात कही। दोंनो पक्षों ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को आश्वासन देते हुए नगर कोतवाली में दर्ज कराए गए मुकदमों को वापस लेने की बात कही। इस मौके पर भोला शर्मा, किशन बजाज, सौरभ शर्मा, दीपक टंडन, भूरा, शशांक, राजन आदि दोंनो पक्ष एवं कई भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।