
हरिद्वार।संदीप शर्मा
हरिद्वार। कार्तिक पूर्णिमा पर धर्मनगरी में लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। कोरोना के बाद बिना बेरोकटोक स्नान के चलते श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। शुक्रवार को हरकी पैड़ी सहित आसपास के तमाम गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। गुरुवार की रात से ही गंगा स्नान को लेकर घाटों पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा हो गया था। यह शुक्रवार शाम तक कायम रहा। श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते सुबह से रात तक हाइवे पर वाहनों से जाम लगा रहा।


