उत्तराखंडराजनीतीहरिद्वार

ज्वालापुर विधानसभा में देवेंद्र प्रधान की बढ़ती सक्रियता से बदल सकते है समीकरण,पढ़े पूरी खबर

हरिद्वार।संदीप शर्मा

हरिद्वार – उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले हर कोई राजनेता अपनी अपनी दावेदारी ठोक रहा है। उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के ओएसडी देवेंद्र प्रधान भी उन्ही चेहरों में शामिल है। पिछले कई महीनों से देवेंद्र प्रधान की बढ़ती सक्रियता ने हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा के राजनीतिक समीकरण बदल दिए है। ऐसा माना जा रहा है आगामी विधानसभा चुनाव में देवेंद्र प्रधान को एक बड़ी जिम्मेदारी भाजपा संगठन सौंप सकता है।

देवेंद्र प्रधान हरिद्वार की सक्रिय राजनीति में एक जाना माना चेहरा है। देवेंद्र प्रधान एबीवीपी से लेकर बीजेपी युवा मोर्चे के कई बड़े पदों पर संगठन की सेवा कर चुके है। देवेंद्र प्रधान हरिद्वार जिले के एकमात्र ऐसे व्यक्ति है जो राज्यपाल के ओएसडी नियुक्त हुए। उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने देवेंद्र प्रधान को अपना ओएसडी बनाया था। खास बात ये है कि उत्तराखंड में बड़े अधिकारियों में भी देवेंद्र प्रधान की मजबूत पकड़ है।

हरिद्वार जिला पंचायत के चुनाव में देवेंद्र प्रधान ने ही भाजपा का खाता खोला था। हरिद्वार की सीट से देवेंद्र प्रधान की माता ने ही भारी मतों से जीत दर्ज की थी। उस समय जिला पंचायत के चुनाव में पूरे जिले में भाजपा की झोली में एक सीट देवेंद्र प्रधान ने डाली थी।

भाजपा संगठन में भी देवेंद्र प्रधान की मजबूत पकड़ है। कई सालों से वो सक्रिय राजनीति में मजबूत पकड़ रखते है। एबीवीपी से लेकर बीजेपी युवा मोर्चे के कई पदों पर रहकर देवेंद्र प्रधान संगठन की सेवा करते चले आ रहे है।

इस बात का अंदाजा इस बात से हो जाता है कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पार्लियामेंट्री बोर्ड में ज्वालापुर विधानसभा से तीन दावेदारों के नाम रखे गए थे जिनमें एक नाम देवेंद्र प्रधान का नाम शामिल था। संगठन की तरफ से उन्हें दिल्ली भी बुलाया गया था। किन्ही कारणों से उन्हें टिकट नही मिल पाया। 

हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा बहुत बड़ी विधानसभा है। 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद से ही वो राजनीति में सक्रिय है। पिछले कुछ महीनों से उनकी सक्रियता और भी ज्यादा बढ़ गई है। चाहे वो कोरोना काल मे आमजन की सेवा हो या फिर संगठन की सेवा।

कोरोना काल मे भी उन्होंने आमजन की खूब सेवा की। देवेंद्र प्रधान ने गरीब असहाय लोगो की मदद से लेकर  लगभग 50 हजार सेनिटाइजर और 20 हजार मास्क बाँटने का काम भी किया। उन्हें गांव गांव जाकर लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया। ज्वालापुर विधानसभा के तीनों मंडलो के मुख्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता, युवा मोर्चा हो या फिर महिला मोर्चा सभी मोर्चों के पदाधिकारी उनके साथ है। अभी हाल ही में देवेंद्र प्रधान ने ज्वालापुर विधानसभा में रामलीला के आयोजनों में बढ़चढ़ कर भाग लिया और दशहरे वाले दिन भी अलग अलग क्षेत्रों में लगने वाले मेलों में रावण दहन कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button