
हरिद्वार। राज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी देवेन्द्र प्रधान ने अलग अलग क्षेत्रों में कोरोना राहत सामग्री का वितरण किया। जरूरतमंदों को लिए उनका ये अभियान लगातार जारी है।
सेवा भारती संस्था के लिए 4000 मास्क हजारों सैनिटाइजर और आयुष काढ़ा उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर सेवा भारती के प्रांत संगठन मंत्री पवन, जिला सेवा प्रमुख वीर प्रताप, चंदन ने सामग्री प्राप्त की। बहादराबाद बोंगला गांव व आसपास की बस्तियों के लिए उपलब्ध कराएं ग इस अवसर पर प्रधान सिर मोर सिंह, निर्मल सिंह, मोहित धीमान, मोहित राठौर, सुमित, सन्नी, देवेंद्र कुमार, नितिन चौहान, प्रदीप उपाध्याय आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। महामहिम राज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी देवेंद्र प्रधान ने बताया कि 4000 मास्क,सेनेटाइजर, आयुष किट ग्रामीण क्षेत्रों बुग्गावाला लाहम ग्रंट डालुवाला मजबता, डालुवाला कलां, डालुवाला खुर्द, रिठौरा ग्रन्ट, रसूलपुर आदि गांवों में जरूरतमंद लोगों के लिए दी गई l उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी का मंत्र याद रखते हुए सुरक्षित रहे। सभी कोरोना से बचने के लिए
वेक्सीन जरूर लगवाए।