
गगन नामदेव
ललतारौ पुल स्थित ललिताम्बा देवी मंदिर में प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु आयोजित तीन दिवसीय कैम्प में लगभग 200 जरूरत मंद लोगों के फार्म भरें गए
अपना घर हर किसी का सपना होता है। इस घर को बनाने में हम अपने जीवन भर की पूंजी लगा देते हैं। इस दिशा में केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से हर किसी का अपना घर का सपना साकार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में भाजपा सरकार युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है।
तीर्थनगरी हरिद्वार में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के संयोजन में ललतारौ पुल स्थित ललिताम्बा देवी मंदिर में वार्ड नं. 10 के पार्षद विनित जॉली द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु तीन दिवसीय कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 200 जरूरत मंद लोगों के फार्म भरे गये।
इस अवसर पर पार्षद विनित जॉली ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा देश में जनकल्याणकारी योजना चलायी जा रही है जिससे देश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। विनित जॉली ने कहा कि क्षेत्रवासियों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना ही मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के कुशल नेतृत्व में इस योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है जिससे हर किसी का अपना घर का सपना साकार हो सके।
इस दौरान तीन दिवसीय कैम्प में समाजसेविका पूनम भटनागर, राखी भटनागर, रिंकी अग्रवाल, विनय त्रिवाल, रवि सागर आदि ने अपना अपना सहयोग प्रदान किया ! आज कैम्प के समापन में विनीत जॉली ने सभी क्षेत्रवासियों एवं सहयोगियों का अपने कीमती समय में से समय देकर आपने जो सहयोग किया उसके लिए सभी का धन्यवाद कर आभार प्रकट किया और कहा की यह एक ऐसी जिम्मेदारी हैं जिसे मैं अकेला व्यक्ति आपके सहयोग बिना सफलता पूर्वक नहीं कर पाता!