उत्तराखंडदेहरादून

गैरसैंण में शीघ्र खुलेगा केन्द्रीय विद्यालयः डॉ. धन सिंह रावत

 

*दिल्ली में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से की मुलाकात*

नई दिल्ली/देहरादून, 8 जनवरी 2026

पश्चिम बंगाल के दौरे से लौटते समय सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उनके साथ गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी भी मौजूद रहे।

मुलाकात के दौरान डा. रावत एवं सांसद बलूनी ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री के समक्ष राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में केन्द्रीय विद्यालय खोलने का प्रस्ताव रखा। दोनों नेताओं ने गैरसैण में केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुये बताया कि राज्य सरकार द्वारा गैरसैंण में प्रशासनिक कार्यकलापों का विस्तार कर रही है साथ ही आधारभूत संरचनाओं को भी सुदृढ़ किया जा रहा है।उन्होंने बताय कि गैरसैंण व आस-पास के गांवों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिये राज्य सरकार प्रयासरत है, लेकिन केन्द्रीय शिक्षण संस्थान की स्थापना से ग्रीष्मकालीन राजधानी व आस-पास के छात्रों को राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थान में पढ़ने का मौका मिल सकेगा। साथ ही इससे क्षेत्र में पलायन की समस्या को भी काफी हद तक रोका जा सकेगा। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने गैरसैंण में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना पर अपनी सहमति प्रदान की।

मुलाकात के दौरान डॉ. रावत ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री के साथ राज्य की शैक्षणिक व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की और उन्हें भविष्य की योजनाओं से भी अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने राज्य में नई शिक्षा नीति-2020 के प्रावधानों के तहत एससीईआरटी द्वारा तैयार राज्य पाठ्यचार्या, सकल नामाकंन अनुपात (जीईआर), पीजीआई रैंकिंग सुधार को लेकर किये जा रहे प्रयासों, पीएमश्री विद्यालयों की प्रगति तथा विद्या समीक्षा केन्द्र के संचालन के संबंध में जानकारी साझा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने एनआईटी श्रीनगर में स्थाई निदेशक की नियुक्ति एवं निर्माण कार्यों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की। डॉ. रावत ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री को हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल (केन्द्रीय) विश्वविद्यालय के आगामी दीक्षांत समारोह में पधारने हेतु आमंत्रित किया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।

*बॉक्स*

*भाजपा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिले डॉ. रावत, कई अहम मुद्दों हुई चर्चा*

कैबिनेट मंत्री डॉ. रावत ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से भी शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान डा. रावत ने केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के साथ राज्य के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, साथ ही पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों के लेकर पार्टी की तैयारियों व चुनावी प्रबंधन के बारे में भी जानकारी साझा की।

lakshyaharidwar

Lakshya Haridwar Pallavi Genral Store, Gali No -3 Birla Farm, haripur klan, Dehradun 9411111512

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button