उत्तराखंडदेहरादून

महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने जिला सूचना अधिकारियों की ली बैठक 

*लक्ष्य*

देहरादून,महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने आज सूचना निदेशालय में जिला सूचना अधिकारियों (DIOs) की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सभी DIOS को सरकार के जन-कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुँचाने के लिए प्रभावी संचार रणनीति बनाकर पेशेवर दक्षता के साथ काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने मीडिया से बेहतर समन्वय बनाने और पत्रकारों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के भी निर्देश दिए।

महानिदेशक ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के प्रभावी प्रचार-प्रसार को सुनिश्चित करना विभाग की सर्वाच्च प्राथमिकता है। सभी अधिकारी और कर्मचारी समन्वित रूप से कार्य करें और यह सुनिश्चित करें कि योजनाओं से संबंधित सभी सूचनाएं स्पष्ट, सटीक और समय पर जनता तक पहुँचे। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से सरकारी कार्यक्रमों और उपलब्धियों की जानकारी व्यापक स्तर पर लोगों तक पहुँचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि Success Stories और रोचक लेखों का नियमित रूप से प्रकाशन सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि जिला सूचना कार्यालयों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए जिला स्तर पर मीडिया से समन्वय और अधिक मजबूत किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि DIO सभी सरकारी कार्यक्रमों और जनहितकारी गतिविधियों की समयबद्ध कवरेज सुनिश्चित करें। आपदा सहित अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं की कवरेज की व्यवस्थाओं के संबंध में SOP तैयार की जाए। Press Sewa Portal एवं फिल्म शूटिंग की अनुमति के लिए Single Window System से संबंधित कार्य भी समयबद्ध ढंग से संपादित किए जाएं।

महानिदेशक ने कहा कि नए दौर की संचार आवश्यकताओं के अनुरूप विभागीय कार्यों की दक्षता बढ़ाने हेतु आवश्यक सुविधाओं से लैस करने के साथ ही विभाग को सशक्त बनाने हेतु भी ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। विभागीय पुनर्गठन का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। खाली पदों को भरने के लिए अधियाचन भेजा गया है।

उन्होंने जिला सूचना कार्यालयों के कार्यों की प्रगति एवं व्यावहारिक समस्याओं की जानकारी लेते हुए कहा कि कार्यालयों को शासकीय कार्यों के संपादन के लिए बजट की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने जिला सूचना कार्यालयों के भवन निर्माण के लिए भूमि तलाश करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में संयुक्त निदेशक के. एस. चौहान, डॉ. नितिन उपाध्याय, वरिष्ठ वित्त अधिकारी शशि सिंह, उप निदेशक रवि बिजारनिया, मनोज श्रीवास्तव सहित विभिन्न जिलों के जिला सूचना अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

lakshyaharidwar

Lakshya Haridwar Pallavi Genral Store, Gali No -3 Birla Farm, haripur klan, Dehradun 9411111512

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button