Dehradun यूको बैंक ने केक काटकर ग्राहकों संग मनाया 83वां स्थापना दिवस
जतिन शर्मा,देहरादून
हरिपुर कलां। यूको बैंक हरिपुर कला ने ग्राहकों की उपस्थिति में बैंक परिसर मे शाखा प्रबंधक कुमारी प्रीति राज ने यूको बैंक स्थापना के 83 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सरकारी सेवानिवृत्ति वरिष्ठ नागरिक स्वतंत्र कुमार शर्मा और एक बालिका सान्या खाता धारक के द्वारा बहुत से ग्राहकों की उपस्थिति में केक काटकर सबके साथ महत्वपूर्ण पल साझा किया।
इस उपलक्ष में ग्राहकों को बताया गया कि कैसे साइबर क्राइम से अपने खाते की जमा पूंजी को बचाना है। बैंक द्वारा मिलने वाली सुविधाओं का लाभ कैसे लेना चाहिए। ग्राहकों द्वारा दिए सुझाव पर शाखा प्रबंधक द्वारा आश्वस्त किया गया कि अब ग्राहकों को पहले से बेहतर और अत्यधिक सुविधाजनक सेवाएं मिलेगीं।
हरिपुर कलां चौकी प्रभारी विनय शर्मा ने यूको बैंक शाखा प्रबंधक और कर्मियों को बैंक स्थापना दिवस के 83वर्ष पूर्ण होने पर शुभकामनाएं दी और ग्राम समाज को दी जा रही सेवाओं को सराहनी बताया। शाखा प्रबंधक कुमारी प्रीति राज, बैंक कर्मी प्रीति तिवारी, अंशिमा गर्ग, अमित चौहान, गौरव कुमार सहित अनेक खाताधारक प्रदीप कुमार, सचिव जोशी, संजीव चौहान, प्रीतम गौड, शिवम नेगी, सुमित गौड़, आनंद शर्मा, राहुल कालरा, देवेंद्र उपस्थित रहे।