उत्तराखंड

Dehradun news प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को मिलकर हमें साकार करना है: त्रिवेन्द्र

तीन दिवसीय प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ,सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फीता काटकर किया उद्धघाटन

 

देहरादून। बन्नो स्कूल स्थित ग्राउंड में आज हरिद्वार सांसद और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भारत मीडिया एंड इवेंट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आयोजित तीन दिवसीय एशिया अग्रि, हार्टी एंड ऑर्गेनिक प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में देश के विविध राज्यों से पधारे सहकारी संस्थाएं, स्वयंसेवी संस्थाएं, महिला समूह और केंद्र की संस्थाओं द्वारा अपनी- अपनी प्रदर्शनियां लगाई गई हैं। आयुर्वेद और जैविक उत्पादों से जुड़ी प्रदर्शनी के उद्धघाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी से आयुर्वेद और कृषि, बागवानी के साथ साथ नई तकनीकों के विषय मे जानकारी मिलती हैं जो हमारे लिए बहूत उपयोगी होती हैं, उन्होंने कहा कि उनके द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया उन्होंने देखा कि प्लास्टिक का जो विकल्प यहाँ देखने को मिला है उससे कही ना कही हम अपने पर्यावरण और पृथ्वी को बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत निर्माण को लेकर देखे गए सपने को हमें मिलकर साकार करना है। उन्होंने कहा कि विगत 10 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था में जो बदलाव देखने को हमें मिला है वह अविश्वसनीय है। उन्होंने कहा कि कृषि और पर्यटन पर हमें और अधिक फोकस करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज संपूर्ण भारत में रोड़ों की गुणवत्ता का जो जाल बिछा है उससे हमारे लॉजिस्टिक्स में खास बदलाव देखने को मिला है। आने वाले समय में लॉजिस्टिक का खर्च और कम हो उसके लिए केंद्र सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सड़क विकास का मूल आधार होती हैं। उन्होंने कहा कि अच्छी सड़क लॉजिस्टिक के खर्च को काम करती हैं। उन्होंने कहा कि किसान का मजबूत होना अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है।उन्होंने आयोजकों को इस तरह की प्रदर्शनी के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।

 

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री डीपी गैरोला-लोकपाल (वरिष्ठ न्यायिक सदस्य) उत्तराखंड सरकार,विधायक राजपुर श्री खलन दास, निवर्तमान मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, भाजपा नेता पुष्कर सिंह काला, श्री विजयपाल सिंह तोमर-प्रदेश अध्यक्ष लघु उद्योग भारती उत्तराखंड, श्री राहुल देव-प्रदेश संयोजक लघु उद्योग प्रकोष्ठ, भाजपा उत्तराखंड, मुख्य संयोजक भारत बालियान, संचालक भारती मीडिया एंड इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली,राजीव गोयल, डॉ अजय कुमार निदेशक डीआरडीओ, विपिन कौशिक आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button