
कार्यकर्ता एकजुट होकर जनविरोधी भारत जनता पार्टी सरकार के खिलाफ संघर्ष का शंखनाद करें
पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी के नेतृत्व में श्रीराधा कृष्ण धाम में हुआ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल का भव्य स्वागत
हरिद्वार। कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल तीर्थ नगरी हरिद्वार में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतपाल ब्रह्मचारी के राधा कृष्ण धाम में पहुंचे जहां सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी के नेतृत्व में ढोल नगाड़े और नारेबाजी के साथ उनका माल्यार्पण कर भव्य स्वागत और अभिनंदन किया।

इस अवसर पर सर्वप्रथम जयराम आश्रम संस्थाओं के संस्थापक गुरु तुल्य ब्रह्मलीन पूज्य पाद देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी जी महाराज को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि और श्रद्धा सुमन अर्पित की गई और शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके अभूतपूर्व योगदान को स्मरण किया गया।

राधा कृष्ण धाम में आयोजित स्वागत अभिनंदन समारोह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा परिवर्तन यात्राओं के माध्यम से कांग्रेस ने जनता के मध्य में जाकर भरता पार्टी की सरकार की जन विरोधी रवैए के खिलाफ संघर्ष का बिगुल फूंक दिया है परिवर्तन यात्रा में उमड़ी भारी भीड़ और अपार जनसमूह इस बात का प्रमाण है।
उत्तराखंड की जनता 2022 में कांग्रेस को सेवा का जनादेश देने का काम करेगी उन्होंने कहा डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी मुद्दों के क्षेत्र में सरकार ने जन आकांक्षाओं को समाप्त करने का काम किया।

जिसके खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता जनता की बुलंद करने का काम करें गणेश गोदियाल ने आह्वान किया समस्त कांग्रेस जन आपसी अंतर्विरोध और गुटबाजी को छोड़कर संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ जनता की आशाओं पर भी खरा उतरने का प्रयास करें उन्होंने कहा हरिद्वार में सरकार के संरक्षण में महाकुंभ घोटाले को अंजाम दिया गया।
कोविड-19 जैसी महामारी के समय भी घोटाला करने से बाज नहीं आए और महाकुंभ में करोड़ों रुपए की बंदरबांट करके तीर्थ नगरी की मर्यादा को कलंकित और शर्मसार करने का काम किया उन्होंने कहा शीघ्र ही परिवर्तन यात्राओं के माध्यम से हरिद्वार जनपद की तमाम विधानसभाओं में जनता के मध्य में पहुंचकर जनहित ओं के लिए संघर्ष का बिगुल बजाया जाएगा।
कार्यक्रम के संयोजक श्री सतपाल ब्रह्मचारी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल का स्मृति चिन्ह और शॉल पहनाकर उनका स्वागत किया और कहा कि तीर्थ नगरी हरिद्वार की गरिमा और विकास के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ उनका संघर्ष निरंतर जारी रहेगा और शीघ्र ही भाजपा के खिलाफ जन आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर सड़कों पर उतर आ जाएगा उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता का सम्मान सर्वोपरि है जिसकी रक्षा हर कीमत पर की जाएगी।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉक्टर संतोष चौहान और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरविंद शर्मा ने कहा कॉन्ग्रेस जन सरोकारों के लिए समर्पित भाव से संघर्ष करने का काम करेगी उन्होंने आश्वस्त किया पंच पूरी हरिद्वार के एक-एक कार्यकर्ता कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेगा
महानगर महिला कांग्रेस के अध्यक्ष अंजू मिश्रा और प्रदेश सचिव शशि झा ने कहा इस बार मातृशक्ति बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ सड़कों पर उतर कर अपनी आवाज बुलंद करेगी।
जिला पंचायत सदस्य रोशनलाल पार्षद महावीर वशिष्ठ पार्षद कैलाश भट्ट पूर्व राज्यमंत्री नईम अख्तर कुरैशी राजवीर सिंह चौहान डॉ महेंद्र राणा सुंदर सिंह मनवाल युवक कांग्रेस अध्यक्ष नितिन टेश्वर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष नितिन यादव यदुवंशी महानगर अध्यक्ष आकाश भाटी तरुण व्यास मनीष करण बाल नीरज साहू विशाल राठौड़ आर्यन राठौड़ जमशेद खान आदि ने संबोधित किया
कार्यक्रम में युवक कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता ज़ख्मोला, कारण सिंह राणा,नीरव साहू,हिमांशु बहुगुणा,विभाष मिश्रा,ऋषभ वशिष्ठ,प्रशांत शर्मा,गोविंद ,शुभम जोशी,आशीष भारद्वाज,दीपक पाण्डेय,नरेश सेमवाल,महेंद्र अरोड़ा,विपिन पेवल,आर्यन राठौर,तुषार कपिल,अनुज चौहान,प्रकाश भट्ट,तरुण सैनी