ट्रक में फंसे ड्राइवर को निकाल, उपचार हेतु हॉस्पिटल किया भर्ती
कोतवाली नगर
आज दिनांक 27.11.22 को ऊँचापुल दीनदयाल पार्किंग के सामने रोड पर एक डीसीएम ने एक कार I20 को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे डीसीएम अनियन्त्रित होकर रैलिंग तोडता हुआ डिवाडर पर फंस गया जिसमें बैठा ड्राइवर डीसीएम के अन्दर फंस गया।
घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची सिटी पुलिस व फायर टीम द्वारा बमुश्किल रैलिंग काटकर व क्रेन की मदद से ड्राइवर को निकालकर उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसका उपचार चल रहा है ।
अग्रिम व आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।