हरिद्वार – उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले काँग्रेस परिवर्तन यात्रा शुरू करने जा रही है। कल शुक्रवार को खटीमा से इस यात्रा की शुरुआत होगी और कुमाऊँ और गढ़वाल के सभी क्षेत्रों में ये यात्रा निकाली जाएगी। काँग्रेस अनुसूचित विभाग के उत्तराखण्ड कॉर्डिनेटर रोहित रंजन चौधरी ने हरिद्वार में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए काँग्रेस पूरी तरह तैयार है। जिस तरह से भाजपा सरकार मुख्यमंत्री बदल रही है उसी तरह से अब यहाँ सरकार भी बदलने वाली है। सत्ता परिवर्तन के लिए ही काँग्रेस पूरे उत्तराखंड में युवा परिवर्तन यात्रा शुरू करने जा रही है। उन्होंने बताया कि युवा परिवर्तन यात्रा के माध्यम वो लोगो को बताएंगे कि उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तन होना वाला है। इस यात्रा काँग्रेस संगठन के सभी कार्यकर्ता और बड़े नेता भाग लेंगे।