
प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर आज कोविड-19 वेक्सीनेशन को लेकर एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार के माध्यम से भेजा गया। जिसमें प्रतिदिन एक करोड़ वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने व भारत के हर नागरिक को यूनिवर्सल मुफ्त वैक्सीनेशन दिलवाने के बारे में मांग की गयी। केंद्र सरकार ने विभिन्न कीमतों के स्लैब बनाने में जानबूझकर मिलीभगत की।यानी एक ही व्यक्ति के लिए अलग-अलग कीमतें तय कीं।ताकि आम आदमी से आपदा में लूट की जा सके।जहां अन्य देशों ने मई 2020 से वैक्सीन खरीदने के ऑर्डर देने शुरू कर दिए थे वहीं मोदी सरकार ने वैक्शीन का पहला ऑर्डर जनवरी 2021 में दिया।भारत बायोटेक की को वैक्सीन की एक खुराक की कीमत मोदी सरकार के लिए ₹150 राज्य सरकारों के लिए ₹600 तथा निजी अस्पतालों के लिए 1200रुपए तय की है। निजी अस्पताल एक खुराक के लिए 1500 रुपए तक वसूल रहे हैं। साथ ही हमें 31 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले 18 साल से अधिक आयु की पूरी वयस्क जनसंख्या को वैक्सीन लगाने का कार्य पूरा करने की जरूरत है। इसमें प्रतिदिन एक करोड़ वैक्सीन लगनी चाहिए ना कि 1 दिन में 16 लाख लोगों को।हर भारतीय को कोरोना
से जीत दिलाने का भी यही एकमात्र रास्ता है। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल, महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल,पूर्व विधायक रामयश सिंह,प्रदेश सचिव प्रदीप चौधरी, पूर्व राज्य मंत्री नईम कुरैशी,महिला जिलाध्यक्ष विमला पांडे,प्रदेश सचिव शशी झा,महिला महानगर अध्यक्ष अंजू मिश्रा,यशवंत सैनी, चौ.बलजीत सिंह,महेश प्रताप राणा,अशोक शर्मा,धर्मपाल सिंह ग्रा.जिलाध्यक्ष,रवि कश्यप,शुभम अग्रवाल, शैलेंद्र सिंह एडवोकेट, कैलाश प्रधान,पार्षद हाजी साहबुद्दीन,पार्षद उदयवीर चौहान,पार्षद इसरार अहमद,पार्षद जफर अब्बासी,पार्षद अमन गर्ग,अंजू द्विवेदी, सुषमा सहगल,नीलम शर्मा,जितेन्द्र सिंह,अशोक उपाध्याय, दिनेश पुंडीर,आकाश बिरला,शिव कुमार जोशी,सत्येंद्र वर्मा, मनीराम बागड़ी, रमणीक सिंह,मनोज जाटव,हरजीत सिंह, धर्मवीर सैनी,राजेंद्र श्रीवास्तव आदि अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।