उत्तराखंडराजनीतीहरिद्वार

कांग्रेसियों ने विद्युत कटौती के विरोध पुतला दहन कर किया प्रदर्शन

हरिद्वार। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कनखल के अध्यक्ष शुभम अग्रवाल के नेतृत्व में चौक बाजार कनखल हरिद्वार में धामी सरकार द्वारा हो रही विद्युत कटौती के विरोध में पुतला दहन एवं विरोध प्रदर्शन किया गया।
शुभम अग्रवाल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कनखल हरिद्वार ने कहा की धामी सरकार द्वारा अप्रैल माह से विद्युत की दरें बढ़ाई गई हैं तत्पश्चात अब जबकि गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है उसी समय धामी सरकार ने पूरे प्रदेश के गांव देहात शहर कस्बा उद्योग सब जगह विद्युत कटौती कर आमजन का इस वेताशा गर्मी में जिना मुहाल कर दिया है जो राज्य ऊर्जा प्रदेश के नाम से जाना जाता है उस राज्य में 8 से 10 घंटे की विद्युत कटौती हैरानी का विषय है और सरकार ने इस पर मौन धारण किया हुआ है जिससे आमजन अपने आप को छला सा महसूस कर रहे हैं।


रकित वालिया वरिष्ठ कांग्रेसी धर्मवीर सैनी वरिष्ठ कांग्रेसी ने संयुक्त रूप से कहा की प्रदेश की धामी सरकार को आज एक माह पूर्ण हुआ है उसे चाहिए कि वह जनता के हित में जनता की भलाई के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत कटौती ना करने की सिफारिश करें तथा जनता को राहत पहुंचाने की कृपा करें अन्यथा जो जनता सिंहासन पर बैठाना जानती है वह जनता सिंहासन से उतारना भी जानती है जनता के सुख दुख के साथ हम कांग्रेसजन आम-जन की आवाज लेकर इस गूंगी बहरी अंधी सरकार को जगाने का काम करेंगे और जनता के हित की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लङेगे।


निशा शर्मा उपाध्यक्ष महानगर कांग्रेस औेर सतीश दाबङे वरिष्ठ कांग्रेसी ने संयुक्त रूप से कहा की विद्युत कटौती के कारण सबसे ज्यादा घरों में महिलाओं को जूझना पड़ता है गर्मी में अंधेरे में रसोई का काम करने को मजबूर महिला काम निपटा कर थक कर महिला जब पंखे की हवा खाने के लिए बाहर आती है तब उस महिला को विद्युत कटौती के कारण अत्याधिक गर्मी से जूझना पड़ता है। विद्युत कटौती से उद्योगों में जनरेटर के सहारे जो कार्य पूरे किए जाते हैं उससे उन उत्पादों की लागत बढ़ जाती है जिसका बोझ भी आम जनता के ऊपर ही आता है तो सरकार को चाहिए इस और ध्यान दें और शीघ्र अती शीघ्र इस विद्युत कटौती को बंद कराए।


इस अवसर पर हरद्वारी लाल,लव कुमार गुप्ता,विजय गुप्ता,जतिन हांडा,हर्ष लोधी,नीटू शर्मा,उज्जवल वालिया,रचित अग्रवाल,रमेश चंद्र,अमन राजपूत,ऋषभ राजपूत,विमल कुमार,उदित विद्याकुल,विक्की कश्यप,सोनू लोधी,विनोद,आनंद सैनी,रवि कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button