राजनीती

कांग्रेस सेवा दल ने सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए किया यज्ञ

कार्तिक पूर्णिमा के स्नान रद्द करने पर कांग्रेस सेवादल व कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने उत्तराखंड की भाजपा त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार व् केंद्र सरकार की बुद्धि शुद्दि के लिए भूपतवाला भागीरथी बिन्दु के ठोकर नo1 के गंगा किनारे हवन किया।
शहर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष नितिन यादव ने कहा उत्तराखंड की बीजेपी सरकार कोरोना महामारी के नाम पर हमारी आस्था से खिलवाड़ करने का काम कर रही है। पहले इन्होंने सावन का मेला रद्द किया फिर सोमवती अमावस का स्नान और अब कार्तिक पूर्णिमा का स्नान। एक तरफ देश में चुनावो में बड़ी बड़ी रैली जनसभाएं रोड शो हो रहे है। उनसे कोरोना नही फेल रहा । पर बार बार धार्मिक त्यौहार हो ही यह सरकार रद्द करने का काम कर रही है।
नितिन यादव ने कहा हमने हवन में उत्तराखंड की त्रिवेन्दर रावत की सरकार को सद्बुद्धि की प्राथना की
युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता तुषार कपिल व शहर कांग्रेस सेवादल के उपाध्यक्ष तरुण सैनी ने कहा उत्तराखंड की यह सरकार बार बार ऐसी फैसले ले रही है जिनसे धार्मिक भावनाये आहात हो रही है। हरिद्वार में रोजगार वेसे ही चोपट हो रखा है। ऊपर से स्नान रद्द करके व्यापारियो का शोषण किया जा रहा है। कपिल जौनसारी व शुभम जोशी ने कहा अगर सरकार ऐसे फैसले लेने से बाज़ नही आती तो सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाया जायेगा।। इस दौरान शिवकुमार राजपूत, प्रशांत शर्मा, दीपक राजपूत, पंकज चौबे, भोला, मोनू राजपूत, अरविन्द चौहान, महिंदर उपस्तिथ थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button