सीएम धामी ने शंकराचार्य से लिया आशीर्वाद, देश व प्रदेश वासियों को गंगा दशहरा की दी बधाई
हरिद्वार।चंपावत में हुई जीत के बाद आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार दौरे पर रहे। कनखल स्थित जगतगुरु आश्रम पहुंचकर शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंगा दशहरे की बधाई देते हुए कहा कि आज मां गंगा का अवतरण दिवस है आज के दिन ही मां गंगा अवतरित हुई थी आज मैं खुद मां गंगा का आशीर्वाद लेने हरिद्वार पहुंचा हूं और मैं कामना करता हूं कि मां गंगा का आशीर्वाद सब पर बना रहे और हमारा प्रदेश दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करें और जिस संकल्प के साथ हम उस पर देश को चलाना चाह रहे हैं वह संकल्प पूरा करने में मां गंगा हमें आशीर्वाद दें।
वही चार धाम यात्रा पर बोलते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारा सिर्फ मुख्य उद्देश्य चारधाम यात्रा को सुचारू रूप से चलाना है और चारधाम यात्रा करने आ रहे श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका ध्यान रखना है जिसके लिए हमारे द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री ओम घाट पहुंचे, जहां उन्होंने पंचस्नान किया तथा मां गंगा को पुष्पांजलि अर्पित करते हुये देश व प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना करते हुये मां गंगा से आशीर्वाद लिया।
इस अवसरं पर विहिप के संरक्षक दिनेश जी, रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानन्द, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ0 जयपाल सिंह चौहान, पूर्व विधायक लक्सर संजय गुप्ता, नितिन गौतम, विक्रम भुल्लर,जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वीर सिंह बुदियाल, एसडीएम पूरन सिंह राणा, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सिटी शेखर जुयाल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
…………………