

हरिद्वार/संदीप शर्मा
हरिद्वार। उत्तराखंड में शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा से पहले प्रशासन अलर्ट है। हरिद्वार के सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने ज्वालापुर कोतवाली के सामने एक दूध की डेरी में छापेमारी की। छापेमारी की कार्रवाई से डेरी संचालकों में हड़कंप मच गया।
छापेमारी के दौरान डेरी से रिफाइण्ड और दूध बनाने का पाउडर भी बरामद हुआ। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने डेरी से दूध, पनीर, मक्खन और मावा आदि डेरी उत्पादों का सेम्पल लेकर टेस्टिंग के लिए लैब भेज दिए। सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि यात्रा सीजन चल रहा है। चारधाम यात्रा के दौरान हरिद्वार के होटल ढाबों में बड़ी मात्रा में डायरी उत्पादों की सप्लाई होती है। लोगो के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए छापेमारी की गई है। टेस्टिंग के लिए लैब भेजे गए सेम्पल फैल होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।