मूर्ति हटाने से नाराज संत धरने पर बैठे, मौके पर पहुंचे अफसर
हरिद्वार। बड़ा अखाड़ा उदासीन के अराध्य देव श्रीचंद्र भगवान के मूर्ति चंद्राचार्य चौक से सौंदर्यीकरण के लिए हटाए जाने पर संतों में भारी दोस्त उत्पन्न हो गया।
अखाड़े के संतों के साथ ही अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी और पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण समेत अन्य संत धरने पर बैठ गए। अधिकारियों ने लिखित में माफीनामा दिया तो संतों का गुस्सा शांत हुआ।
एचआरडीए द्वारा चौराहे का सौंदर्यीकरण कार्य शुरू करते हुए चंद्राचार्य चौक से श्री चंद्र भगवान की मूर्ति को हटा दिया गया।
जिसके बाद बड़ा अखाड़ा उदासीन के अध्यक्ष श्रीमहंत महेश्वर दास, कोठारी महंत दामोदर दास, महंत कमलदास, महंत दुर्गादास समेत कई संत चंद्राचार्य चौक पर दोपहर में पहुंचकर धरने पर बैठ गए। शाम होते ही अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी, पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण, ग्रामीण विधायक यतीश्वरानंद आदि भी चंद्राचार्य चौक पर धरने पर बैठ गए। यहां कई संतों ने मार्ग बंद कर जाम लगा दिया। पुलिस अधिकारियों के आग्रह पर बड़े संतों ने रास्ते को खुलवाया। एचआरडीए सचिव और अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने मौके पर संतों को लिखित माफीनामा दिया। जबकि इससे पहले कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने भी मौके पर पहुंचकर संतो को लिखित में आश्वासन दिया कि एक माह के अंदर चौराहे का सौंदर्यीकरण कर विधि विधान के साथ पुनः मूर्ति स्थापित की जाएगी।