चंद्राचार्य चौक पर भूमि पूजन के बाद काम शुरू:देखे वीडियो
हरिद्वार। रानीपुर मोड़ स्थित चंद्राचार्य चौक के सौंदर्यीकरण का काम भूमि पूजन के बाद शुरू कर दिया गया है। अब बड़े अखाड़ा उदासीन के संतों को भी कोई नाराजगी नहीं रहीम सोमवार की देर शाम को चौराहे के सौंदर्यीकरण के काम का शिलान्यास भूमि पूजन बड़ा अखाड़ा उदासीन के अध्यक्ष श्रीमहंत महेश्वर दास और एचआरडीए सचिव व अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने किया।
बड़ा अखाड़ा उदासीन के अध्यक्ष श्रीमहंत महेश्वर दास ने बताया कि चौक के सौंदर्यीकरण के कार्य का शिलान्यास किया गया है। 20 दिन के अंदर काम पूरा हो जाएगा। जिसके बाद चौक पर श्री चंद्र भगवान की मूर्ति विधि विधान व परंपरा का सम्मान करते हुए स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब किसी तरह का विरोध नहीं है। पटाक्षेप हो गया है। अब हम संतुष्ट हैं। कार्य पूरा होने तक अखाड़े का कोई न कोई संत यहां मौजूद रहेगा।इस दौरान कोठारी महंत दामोदर दास, महंत दामोदर शरण दास,महंत कमल दास, महंत जयेंद्र मुनि, महंत दुर्गेश दास, महंत शुखदेवा नंद आदि उपस्थित रहे।