मुख्यमंत्री धामी के लिए चंपावत विधायक ने दिया इस्तीफा


–मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत से ही उपचुनाव लड़ेंगे
देहरादून/राहुल गिरी
देहरादून।इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजनीति के गलियारे से आ रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत से ही उपचुनाव लड़ेंगे।
तमाम अटकलों के बीच अब चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने इस्तीफा दे दिया है।
गुरुवार को विधायक गहतोड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ दी है।
बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष के यमुना कॉलोनी स्थित पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक गहतोड़ी ने कहा कि उन्होंने यह फैसला चंपावत के विकास के लिए किया है। मुख्यमंत्री के विधायक होने से यहां का चहुंमुखी विकास होगा।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास, सौरभ बहुगुणा, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, भाजपा संगठन महामंत्री अजेय कुमार आदि मौजूद रहे।
24 तारीख को राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष प्रदेश के सभी सांसदों और राज्यसभा सदस्य और विधान सभा सदस्य के साथ अहम बैठक करेंगे। जिसमें आगे की चुनाव रणनीति तैयार की जाएगी।
गौरतलब है कि चंपावत सीट को चुनने का एक कारण ये भी है कि ये सीट सीएम धामी के गृह क्षेत्र खटीमा से सटी हुई है। लाजमी है कि कैलाश गहतोड़ी पहले विधायक थे, जिन्होंने सीएम धामी के लिए सीट छोड़ने की पेशकश की थी।
अब यह माना जा रहा है कि बहुत जल्द चुनाव आयोग इस सीट को खाली घोषित कर उप चुनाव की तैयारी करेगा।