कुंभ 2021 में हुए घोटाले की हो सीबीआई जांच:सिंघल
हरिद्वार प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक अपर रोड पर भी जिसमें कुंभ मेला 2021 में हुए घोटाले की सीबीआई जांच करवाने का प्रस्ताव सर्व सम्मिलित से पारित किया गया तथा निर्णय लिया गया कि एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड राज्य सहित एक ज्ञापन मुख्यमंत्री सहित सीधे भारत के पीएम को प्रेषित किया जाए ताकि दुध का दुध और पानी का पानी हो सके प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष डॉक्टर नीरज सिंघल ने कहा कि करोना जांच घोटाला जो कि हिंदुओं के विशाल पर्व को मेला में हुआ है इस घोटाले के कारण हिंदू श्रद्धालुओं और मां गंगा की प्रति आस्था रखने वाले करोड़ों आस्थावान भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंची है इस घोटाले सहित अन्य सभी घोटाले जैसे हिल बाईपास रोड का आधा अधूरा निर्माण स्वास्थ्य सेवा हेतु खरीदे गए करोड़ों के उपकरण डस्टबिन रोड निर्माण इत्यादि की सीबीआई जांच की जानी चाहिए अगर इन सभी प्रकरणों की उचित जांच नहीं हुई तो विशाल धरने प्रदर्शन किए जाएंगे इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि कुंभ मेले में करोना जांच घोटाला तो हुआ हैं इसके साथ साथ सड़क निर्माण से लेकर डस्टबिन खरीद मक्खी मच्छर मारने से लेकर हरित कुंभ के नाम पर घास लगाने भीमगोडा कुंड की सफाई चौक चौराहा को सुंदर बनाने के नाम पर लीपापोती हिल बाईपास रोड का घटिया निर्माण की आवाज में कुंभ मेला 2021 के बीच में ही बुलंद करके शासन और प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करवाते रहे लेकिन लंका में सभी 52 गज के हो वह क्या कर सकते थे अब करोना जांच घोटाला खुलने के बाद यह सिद्ध हो गया है कि हम हिंदू हित व्यापारी हित राष्ट्र हित प्रदेश हित अपने शहर के हित में बिल्कुल सही थे उन्होंने कहा कि कुम्भ के कार्यों का स्पेशल ऑडिट लेखा महानियंत्रक से करवाया जाए तथा सीबीआई से जांच करवायी चाहिए किसी भी भ्रष्ट अधिकारी को बख्शा नहीं जाना चाहिए ऐसा नहीं हुआ तो व्यापक स्तर पर धरने प्रदर्शन किए जाएंगे युवा व्यापारी नेता अमन शर्मा ने कहा कि अब तो उत्तराखंड सरकार के माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने यह मान लिया है कि कुंभ 2021 में कोरोना जांच घोटाला हुआ है लेकिन उनके कार्यकाल के पहले श्री शर्मा ने कहा कि अगर उत्तराखंड राज्य की सरकार मैं तनिक सी भी सच्चाई बची हो तो उन्हें तुरंत संपूर्ण घोटाले की सीबीआई जांच करवाकर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही करनी चाहिए और जांच प्रारंभ किए जाने से पूर्व सभी को उनके संबंधित अधिकारियों का स्थानांतरण जनपद से बाहर करना चाहिए ताकि जांच को प्रभावित न कर सके उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं होता हम चुप बैठने वाले नहीं हैं बैठक में: पवन सुखिजा,रविन्द्र मिश्रा,शोभित सिंघल,अतुल चौहान,सुरेश साह,बिट्टु सांई,संजीव सक्सेना, मनोज विश्नोई, राजीव शर्मा,नितीश कुमार,गगन गुगनानी,सूरज कुमार आदि उपस्थित थे।