चारधाम यात्रा:कर्नाटक निवासी यात्री दल के साथ धोखाधड़ी मामले में कथित ट्रेवल्स मालिक दबोचा

*चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन मे धोखाधड़ी मामले में आरोपियों को दबोचने के लिए हरिद्वार पुलिस की दबिश का दौर जारी*
*माह जून का था वास्तविक रजिस्ट्रेशन, अंकित की गई थी मई की फर्जी तिथी*
कोतवाली नगर
गांधीनगर कर्नाटक निवासी आचक प्रदुमन व उनके मित्रों की चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन श्रीराम ट्रेवल्स के मालिक नीरज द्वारा किया गया था। रजिस्ट्रेशन में अंकित तिथी 24.05.2024 से 26.05.2024 को जांचने पर उक्त तिथी फर्जी पायी गई। रजिस्ट्रेशन की वास्तविक तिथि 10.06.2024 से 20.06.2024 तक पायी गई। शिकायतकर्ता की शिकायत पर कोतवाली नगर हरिद्वार में आरोपी के विरुद्ध दिनांक 24-05-2024 को मु.अ.सं. 432/24 धारा 420, 468, 471 भा.द.वि. धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
चारधाम यात्रा से जुड़े ठगी के मामलों में सख्त से सख्त कार्यवाही करने के एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर दौड़भाग में जुटी पुलिस टीम ने उक्त मुकदमें में आरोपित श्रीराम ट्रेवल्स खड़खड़ी के मालिक नीरजपाल को कल देर सांय दबोचने में सफलता हासिल की। आरोपित को संबंधित न्यायालय के सम्मुख पेश किया जा रहा है।
*आरोपित का विवऱण-*
1-नीरजपाल पुत्र रामबाबू पाल निवासी कुंज गली खड़खडी हरिद्वार
*पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 यशवीर सिंह
2-उ0नि0 संजीत कण्डारी
3-कानि शिवानंद
4-कानि0 हरवीर सिंह